Friday, May 23, 2025
HomeNewsसंस्कार भारती, पंचकूला की नई कार्यकारिणी गठित, सुरेश गोयल बने अध्यक्ष

संस्कार भारती, पंचकूला की नई कार्यकारिणी गठित, सुरेश गोयल बने अध्यक्ष

पंचकूला (हरजिंदर सिंह, सोनू) । सुरेश गोयल को एक बार फिर से 2024-25 के लिए सर्वसम्मति से संस्कार भारती, पंचकूला का अध्यक्ष चुना गया है । इस अवसर पर उन्होंने समाज में भारतीय संस्कृति के संवर्धन एवं प्रोत्साहन लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। गौरतलब है कि संस्कार भारती, पंचकूला कला एवं भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए समर्पित संस्था है। संस्कार भारती, पंचकूला की वार्षिक बैठक सेक्टर-12 ए, पंचकूला स्थित भारत विकास परिषद भवन में आयोजित की गई थी, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पंचकूला के समाज सेवी व व्यवसायी कैलाश चंद मित्तल उपस्थित थे। संस्कार भारती, हरियाणा प्रांत के प्रतिनिधि के तौर पर डॉ. हरविंदर राणा, हरियाणा प्रांत लोक कला विधा संयोजक की उपस्थिति में नव निर्वाचित कार्यकारिणी का गठन किया गया।
संस्कार भारती, पंचकूला के अन्य निर्वाचित सदस्यों में बाल कृष्ण कंसल को उपाध्यक्ष, सतीश अवस्थी को मंत्री, तरुण श्याम बजाज को सह-मंत्री, मयंक बिंदल को प्रचार प्रसार प्रमुख, अनिल गुप्ता को कोषाध्यक्ष, जोगिंदर अग्रवाल को सह-कोषाध्यक्ष, दीपक गोयल को व्यवस्था प्रमुख का दायित्व दिया गया है। कला विधाओं के अंतर्गत, साहित्य विधा का दायित्व डॉ. प्रतिभा गुप्ता ‘माही’, आभा मुकेश साहनी, यश कंसल तथा राम प्रसाद को, नाट्य विधा का दायित्व अर्पणा गुप्ता तथा मोनिका ढल को, नृत्य विधा का दायित्व मीनू अलावदी एवं काजल शर्मा को, संगीत विधा का दायित्व गोपाल तंवर एवं वीना सोफत को, लोक कला का दायित्व सुरेश सिरसवाल को, चित्रकला विधा का दायित्व विकास रोहिल्ला, मीनाक्षी जैन एवं वंदना सिंह को, भू-अलंकरण का दायित्व भारती शर्मा एवं भीम सिंह को तथा दृश्य-श्राव्य विधा (ऑडियो विजुअल) का दायित्व अमित गाबा को दिया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम प्रबंधन समिति में वेद प्रकाश गोयल, बृजमोहन अग्रवाल, सर्वप्रिय निर्मोही, नरेश चौधरी पूनम गोयल, अनुपम अग्रवाल एवं दीप्ति बिंदल को दायित्व दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने संस्था की नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बधाई दी । बैठक से पूर्व दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आदिल धीमान, अनन्या पांडे, कुलदीप बेहेरा, मानसी, सारा, कृतिका, शिव प्रिया कौर, रायमा, घनिष्ठा एवं कृदय ढल ने नृत्य विद्या संयोजक मीनू अलावदी के निर्देशन में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से तथा युवा कवि राम प्रसाद एवं वरिष्ठ कवियत्री आभा मुकेश साहनी ने अपनी कविताओं से कार्यक्रम को रोचक बनाया। कार्यक्रम का संचालन सीमा गुप्ता एवं मोनिका ढल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने लेखा वर्ष 2023-24 के आय-व्यय का पूरा विवरण सभी उपस्थिति सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया। इसके उपरांत संस्कार भारती पंचकूला के मंत्री सतीश अवस्थी ने 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा पिछले वर्ष आयोजित किए गए कार्यक्रमों तथा अगले वर्ष के लिए प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों का ब्योरा दिया।
कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक कुसुम कुमार गुप्ता, तेजपाल गुप्ता, डॉ अरविंद शर्मा, विजय कुमार बागड़ी, लक्ष्मी कांत स्वामी तथा अन्य सदस्य एवं बामा एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट के निदेशक राम कुमार शर्मा भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम गान के साथ किया गया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

en English hi Hindi