चंडीगढ़ । भारत विकास परिषद जोन पश्चिम 6 और जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय आदर्श ऊच्च विद्यालय सेक्टर 41 ए चंडीगढ़ में एक पेड़ शहीदों के नाम अभियान की शुरुआत करते हुए पौधरोपण किया गया। फाउंडेशन के संस्थापक भारतीय वायु सेना के पूर्व फ्लाइट इंजीनियर प्रभुनाथ शाही ने भारतमाता के महान सपूतों को नमन करते हुए सभी को विजय दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए एक पौधा शहीदों के नाम लगाने और बचाने का आग्रह किया । शाही ने बताया कि उन्हें गर्व है कि कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना में चंडीगढ़ में कार्यरत रहते हुए पूरे समर्पण और तत्परता से देश की रक्षा में अपना योगदान दिया । उन्होंने विद्यार्थियों से पेड़, पानी और कचरा प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की ।

जोनल कॉर्डिनेटर महेश गुप्ता ने सभी को औषधीय पौधों के उपयोगिता की जानकारी दी और विद्यार्थियों को साहित्य एवं पुरस्कार दिया गया। सभी अतिथियों और शिक्षकों को औषधीय पौधे सप्रेम भेट किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता ने इस आयोजन और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए भारत विकास परिषद और जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन का धन्यवाद किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक गोयल,डी एस पनवर,सुभाष शर्मा,रमन शर्मा,तोमर ,रजनी गर्ग,संजय कुमार,राम सिंगार यादव और रजनीश राणा का विशेष सहयोग रहा।