चंडीगढ़ (हेमंत शर्मा ) । स्मार्ट सिटी में जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन ने पेड़ो के रखरखाव के लिए जनजागरण अभियान चलाया है । फाउंडेशन ने पेड़ो की जड़ो में चूहों के हमले का मुद्दा उठाते हुए,पेड़ो के नीचे खाने पीने की चीजों और धार्मिक सामग्रियों को नहीं रखने का आग्रह किया है । फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि ट्री एंबुलेंस का भी सहयोग इस कार्य में लिया जा रहा है। वहीं प्रशासन और आम जनता से भी इन प्राणवायु देने वाले जीवन के आधार पेड़ों को बचाने का आग्रह किया गया है । वातावरण में बदलाव को देखते हुए आइये हम सभी मिलकर पेड़ लगाये और पेड़ बचायें।
Leave a Reply