चंडीगढ़ (हरजिंदर सिंह)। नीरज रायका ने मैन्स एलीट (18-40 आयु) वर्ग में रोड कैटगिरी जबकि अनीश दुबे ने एमटीबी कैटेगिरी में प्रथम स्थान हासिल कर रोएट 4.0 साइकलिंग चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली है। चंडीगढ़ ट्राईसिटी में साइकलिंग के प्रसार में प्रयासरत काम्युनिटी ग्रुप साइकिलगढ़ द्वारा न्यू चंडीगढ़ से कुराली जंक्शन के बीच चालीस किलोमीटर स्ट्रेच में आयोजित इस चैम्पियनशिप में लगभग 75 साइकिलिस्टों ने अपना दमखम दिखाया।
रोड कैटेगिरी में जय डोगरा को दूसरा स्थान जबकि वरुण जैन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। एमटीबी कैटेगिरी में आशीष शर्मा और संजय सिंह, दूसरे व तीसरे स्थान पर काबिज रहे।
रोड कैटेगिरी के जूनियर (15-18 वर्ष) वर्ग में कनव सैनी ने बाजी मारी जबकि गुरअसीस को दूसरा और ऐजेंलो एनरिक फ्रेंसिस तीेसरे स्थान पर रहे । इसी कैटेगिरी के मास्टर्स (40-60 वर्ष) वर्ग में गोविंद डांढ़ा को पहला पुरस्कार मिला जिसके बाद सनी जुनेजा दूसरे जबकि गौरवजीत तीसरे स्थान पर रहे। वहीं दूसरी और एमटीबी कैटेगिरी के जूनियर वर्ग (15-18 वर्ष) में प्रिंस कुमार चैंम्पियन बने। उन्होंनें दूसरे स्थान पर मंयक सिंह और तीसरे स्थान पर रहे आरव गुप्ता को पछाड़ा। इसी कैटेगिरी के मास्टर्स (40-60 वर्ष) वर्ग में दीपक सिंगला ने बाजी मारी। नरेश कुमार दूसरे जबकि छवि कुमार को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
महिलाओं 18 वर्ष से अधिक कैटेगिरी में हिमांशी सिंह ने खिताब अपने नाम किया जबकि स्वाति सबलोक दूसरे और अनामिका तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर कैटेगिरी में लकीशा ने बाजी मारी जिन्होंनें हरसिमरत कौर को पछाड़ा। आयोजक मीशा बराड़ के अनुसार चैम्पियनशिप आयोजित करने का उद्देश्य कंपीटेटिव साइकिलिंग को बढावा देना था जिससे की चंडीगढ़ के साइकिलिस्ट नैश्नल स्तर में खिताब अपने नाम करें।

